लखनऊ, अगस्त 8 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में एक रेस्टोरेंट के बाहर दबंगों ने देर रात एक युवक को जमकर पीट दिया। दबंगों ने युवक को इस कदर मारापीटा कि उसका सिर ही फट गया। यह पूरी घटना जहां पर हुई वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस कमिश्नर का आवास भी मौजूद है। इसके बाद भी दबंगों के हौसले बुलंद दिखे। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि तहरीर आई है आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है। ताया जा रहा है रेस्टोरेंट में हुक्का बार भी चलता है। हालांकि पुलिस ने हुक्का बार चलने की बात से इंकार क...