लखनऊ, दिसम्बर 15 -- लखनऊ के पीजीआई में हाईटेक इलाज के लिए नया केंद्र बनाया जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि पीजीआई में गंभीर और दुर्लभ रोगियों के लिये क्वार्टनरी स्वास्थ्य (चतुर्थक स्वास्थ्य-देखभाल) केन्द्र स्थापित होगा। यहां जटिल ऑपरेश्न, लिवर, हार्ट, किडनी समेत दूसरे अंग काम न करने वाले गंभीर रोगियों को उच्च स्तरीय इलाज मिलेगा। यहां रोगियों को प्रोटॉन, सेलुरल थेरेपी, ईसीएमओ, उन्नत न्यूरो-इंटरवेंशनल, सटीक ऑन्कोलॉजी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि संस्थान में जांच, ऑपरेशन व उपचार की दिशा में एआई की उपयोगिता बढ़ेगी। ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीजीआई से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को स्पोक-हब मॉडल के जरिए जोड़ा जाएगा। टेली मेडिसिन की मदद से संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टर मेडिकल कॉलेजों में भर्ती मरीजों को उच्च स्तरीय इल...