लखनऊ। सुशील सिंह, अक्टूबर 16 -- बच्चों में गठिया अनुवांशिक भी हो सकता है। यह सच पीजीआई के एक शोध में सामने आया है। शोध में गठिया पीड़ित 40 फीसदी बच्चों के परिवार व रिश्तेदारों में से किसी एक को यह रोग पहले से था। ये तथ्य पीजीआई में 361 रोगियों के रिश्तेदारों की पुरानी बीमारी के अध्ययन में आए हैं। इस शोध को क्लीनिकल रुमेटोलॉजी जर्नल ने प्रकाशित किया है। ये शोध पीजीआई के क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग से डीएम कर चुकी डॉ.लक्ष्मी एमआर ने किया है।रिश्तेदारों के जोड़ों में दर्द और सूजन थी पीजीआई के क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग की वर्ष 2024 की डीएम कोर्स की टॉपर डॉ. लक्ष्मी ने बताया कि सर्वे आधारित अध्ययन में मार्च 2023 से 2024 के दौरान संस्थान में इलाज कराने वाले 361 किशोर रोगियों के 8224 रिश्तेदावरों को शामिल किया। एक प्रश्नावली के जरिए इन रोगियों क...