छपरा, मई 30 -- छपरा हमारे संवाददाता। परिचालनिक सुगमता के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार व विकास के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर बुढ़वल-गोंडा तीसरी लाइन निर्माण -नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। करनैलगंज-सरयू-जरवल रोड-घाघरा घाट तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, 1 से 4 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व 3 व 4 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा। निरस्तीकरण छपरा से 30 जून व 3 जुलाई को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी व 25, 28 जून और 02 व 05 जुलाई को आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गा...