अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। सदर तहसील बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अखिल जैन के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचकर स्टांप व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर अमरोहा में निर्माणधीन तहसील भवन में उपनिबंधक, एसडीएम व विनियमित क्षेत्र कार्यालय के अलावा चैंबर्स और बार रूम का निर्माण कराने की मांग की। बार अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान अमरोहा तहसील परिसर में उपनिबंधक, विनियमित क्षेत्र के साथ ही एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय एक ही भवन में हैं। जबकि गुलड़िया में निर्माणाधीन तहसील भवन में यह कार्यालय प्रस्तावित नहीं है। इन कार्यालयों का निर्माण अलग-अलग स्थानों पर प्रस्तावित है। जिनकी आपस में दूरी लगभग आठ से 10 किमी की...