बस्ती, अक्टूबर 9 -- बस्ती। नगर पंचायत मुंडेरवा वार्ड नंबर 7 श्रीराम नगर बरडाड में महाराजा सुहेलदेव राजभर की मूर्ति हटाए जाने के मामला लखनऊ पहुंच गया है. बुधवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर से बरडाड निवासी बाबू लाल राजभर, राम सिधारे राजभर और संजय चौधरी ने मुलाकात की। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि महाराजा सुहेलदेव राजभर की मूर्ति को पुनः स्थापित कराया जाए और इस कार्य के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कैबिनेट मंत्री मप्रकाश राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर समाज के आराध्य और गौरव प्रतीक हैं, उनकी मूर्ति को हटाया जाना जनभावनाओं का अपमान है। कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मूर्ति की पुनः स्थापना कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण को ल...