नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दीपों का त्योहार केवल घरों को नहीं, बल्कि दिलों को भी रोशन करता है। इसी भावना को नई दिशा देते हुए लखनऊ पब्लिक स्कूल (सी.पी. सिंह फाउंडेशन) ने इस वर्ष दीपावली को समाज के हर वर्ग के लिए यादगार बनाने के उद्देश्य से एक अनूठी सामाजिक पहल 'हर घर दिवाली' की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य है कि इस दीपावली किसी भी घर में अंधकार न रहे और हर जीवन में उजाला पहुंचे। विद्यालय की लखनऊ, उन्नाव और रायबरेली स्थित सभी शाखाओं में यह पहल 20 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यह केवल विद्यालय परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि आम नागरिकों को भी संवेदना, सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व के इस संदेश से जोड़ रही है। विद्यालय प्रशासन ने अपने विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और शहरवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने आसपास के ऐसे परिवारों तक पहुंचे ...