गाजीपुर, जुलाई 15 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव के ग्रीनपार्क स्टेडियम में सोमवार से दो दिवसीय प्रदेशीय विद्यालयी अंडर 17 सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले दिन कुल चार मुकाबलें खेले गए, उद्घाटन और एकतरफा मुकाबलें में लखनऊ मंडल ने मेरठ मंडल को 5-0 की करारी शिकस्त देकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। मुकाबलें के शुरूआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल कला का प्रदर्शन किया। मध्यान्तर से खेले गये मुकाबलें में लखनऊ मंडल ने 2-0 की बढत हासिंल कर ली, जो मध्यान्तर होने तक कायम रहा। इसके बाद शुरु हुए मुकाबलें में भी लखनऊ मंडल के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को आसपास भी फटकने...