लखनऊ, मई 26 -- सड़कों से हटाए गए अस्थायी ढांचे, ठेले जब्त, हजारों का जुर्माना वसूला लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए तीन जोनों में अतिक्रमण हटाया। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर पुलिस बल व प्रवर्तन टीम की सहायता से सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से अस्थायी ढांचों को हटाया गया तथा अतिक्रमणकर्ताओं से जुर्माना वसूला गया। जोन-1 में कैसरबाग और अमीनाबाद क्षेत्र में कार्रवाई जोनल अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में कैसरबाग नाले पर बनी गुमटियां हटाई गईं। वहीं अमीनाबाद बाजार में शाम को चलाए गए रोस्टर आधारित अभियान में एक ट्रक सामान जब्त किया गया। इस कार्यवाही में कर अधीक्षक विनय मौर्या व प्रवर्तन टीम 296 भी शामिल रही। जोन-3 में आईटी चौराहा ...