मधुबनी, दिसम्बर 26 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। एमपीएल सीजन-9 के सुपर-12 चरण के पहले मुकाबले में लखनऊ ने आरा को 5 विकेट से पराजित करते हुए सुपर सिक्स में दमदार एंट्री दर्ज की। स्थानीय आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर (मधवापुर) में खेले गए इस मुकाबले में दर्शकों को शानदार क्रिकेट मैच देखने को मिला। टॉस जीतकर आरा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। आरा की ओर से प्रकाश (36) और रोहित रंजन (34) ने अहम पारियां खेलीं, जबकि रोहित कुमार (25) और रोहन (21) ने उपयोगी योगदान दिया। लखनऊ की गेंदबाजी में अंकित ने 2 विकेट झटके, वहीं आदर्श यादव और जेम्स मंडल को 1-1 सफलता मिली। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 16.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। लखनऊ की जीत क...