बहराइच, अगस्त 6 -- बहराइच, संवाददाता। साइबर ठगों से सजग करने वाले पुलिस महकमे के एक सिपाही से 16 लाख 54 हजार रूपए ठग गए। थोड़े पैसे लगाने पर बड़े मुनाफे के झांसे में सिपाही फंस गया। शुरुआत की दो किस्तों में ठीक ठाक मुनाफा दिया। तीसरे में फंस गए। सिपाही अपनी पूंजी गवां बैठा। अब साइबर थाने में केस दर्ज कराकर पैसा वापस कराने की गुहार लगाई है। लखनऊ उत्तरी कमिश्नरेट के मलीहाबाद थाने के सहिला मऊ निवासी मुरारी यादव पुत्र सर्वजीत यादव दरगाह शरीफ थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। उसके मोबाइल में टेलीग्राम पर 19 जून को निहारिका कपूर की प्रोफाइल से जिसकी यूजर आईडी निहारिका 656 से एक मैसेज आया कि क्या वह पार्ट टाइम जाब करेगा। मुरारी यादव की सहमति पर एक अन्य प्रोफाइल नाम रितिका यूजर आईडी आरटीकेए 007 से मैसेज आया कि आपका धन इंवेस्ट किए जाने पर अत्याधि...