लखनऊ, जुलाई 13 -- राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को नाले में गिरे युवक का शव 28 घंटे बाद रविवार को बरामद हुआ। मौत की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवक की मौत पर दुख जताया। साथ ही जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई व पीड़ित परिवार को 9 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। इस मामले में नगर निगम के जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकी ठेकेदार व पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। नगर निगम की लापरवाह और धीमी कार्यप्रणाली का खामियाजा एक युवक को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा। शनिवार को मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में मंजू टंडन ढाल के पास खुले नाले में गिरने से सुरेश की मौत हो गई। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और एसडीआरएफ की टीमें लगातार खोजबीन में जुटी रहीं। आखिरकार, रविवार सुबह करीब 11 ...