लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 15 -- लखनऊ नगर निगम सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की देखने को मिली। विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब भाजपा पार्षद रामनरेश रावत एक अतिरिक्त कुर्सी खींचकर आगे बैठ गए। इस पर पार्टी के ही अन्य पार्षदों ने विरोध जताया और उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया। स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब कांग्रेस पार्षद दल की नेता ममता चौधरी मौके पर पहुंचीं और भाजपा पार्षदों पर दलित पार्षदों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हर बार आप लोग दलित प्रतिनिधियों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। उधर, नगर निगम के बजट सत्र के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब बीजेपी पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने बजट की प्रति को फाड़कर विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस बजट को कार्य...