नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- लखनऊ नगर निगम की मंगलवार को हुई सदन की बैठक में फिर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा पार्षद मुकेश सिंह मोंटी ने महापौर सुषमा खरकवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनता का काम नहीं, बल्कि अपना काम कर रही हैं। महापौर भड़क गईं और कहा कि इस तरह की बदतमीजी नहीं चलेगी। तमीज से बात करिए। इसके बाद सदन में शोर-शराबा शुरू हो गया। मोंटी ने स्पष्ट कहा कि यदि इस घोटाले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जनता को आने वाले दिनों में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।स्ट्रीट लाइट टेंडर पर उठा घोटाले का सवाल मोंटी ने ऐलान किया कि वह अब भाजपा के साथ नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि 4 नवंबर की बैठक में भी उन्होंने भाजपा की सीट छोड़कर सपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच बैठकर विरोध दर्ज कराया था। मोंटी ने आरोप लगाया कि मार्ग प्रकाश विभाग में स्ट्रीट लाइट मेंटिनेंस के ल...