मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- त्योहार पर बढ़ी भारी भीड़ को देखते एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में 16 अक्टूबर से अतिरिक्त 3 एसी कोच लगेगा। रेल मुख्यालय ने लखनऊ-नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन (12429-30) में एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेन में नया कोच लगने से यात्रियों को राहत मिलेगी। मुरादाबाद रुट की वीआईपी ट्रेनों में शुमार एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को सीट मिल सकेंगी। मुरादाबाद में सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार ट्रेन में लखनऊ से 16 अक्टूबर व नई दिल्ली से 17 अक्टूबर से अतिरिक्त कोच जुड़ेगा। अस्थाई कोच से ट्रेन में वेटिंग भी जल्दी क्लियर होगी। अतिरिक्त कोच की व्यवस्था 26 अक्टूबर तक लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...