मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- मुरादाबाद रूट की वीआईपी ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट ट्रेन में वेटिंग के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए ट्रेन में एक और एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेन में मांग को देखते हुए एक थ्री एसी कोच लगाएगा। 16 से 26 अक्तूबर तक ट्रेन में अतिरिक्त कोच जुड़ेगा। दीपावली पर्व नजदीक आते आते विभिन्न ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होने लगी है। वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़कर वेटिंग को क्लियर कराने की तैयारी में है। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एसी सुपर फास्ट ट्रेन (12429-30) में एक और कोच जोड़ा जाएगा। 16 अक्तूबर से लखनऊ और 17 अक्तूबर से थ्री एसी कोच जुड़ेगा। मुरादाबाद में सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार ट्रेन में थ्री एसी कोच जोड़े जाने से वेटिं...