फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। एसटीएफ की कार्रवाई के बाद ओवरलोडिंग, लोकेशन और एंट्री के काम में लिप्त रहे लोगों के बीच ऐसी दशहत फैली है कि ढाबों और खदान के रास्ते में लखनऊ नंबर की गाड़ी दिखते ही हड़कंप मच जाता है। लोगों को आशंका हो जाती है कि एसटीएफ तो नहीं है। गुरुवार को लखनऊ की यानी यूपी 32 नंबर की एक टाटा सूमो गाड़ी ललौली क्षेत्र में पूरा दिन इधर से उधर चक्कर लगाती रही। जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में एसटीएफ के आने की चर्चा होती रही। हालांकि एसटीएफ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ की कोई टीम जिले में नहीं पहुंची है। एसटीएफ की कार्रवाई के चलते अवैध परिवहन, ओवरलोडिंग और एंट्री का खेल बेनकाब हुआ। एआरटीओ, पीटीओ, खनिज अधिकारी उनके चालक गनर आदि पर मुकदमें दर्ज हुए। हालांकि खनिज अधिकारी राजू को छोड़कर अब तक किसी पर निलंबन की कार्रवाई नहीं ह...