बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। ऑफलाइन ट्रांसफर की सूची जारी न करने से आक्रोशित प्रदेश भर के शिक्षकों का एक दिवसीय धरना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के बैनर के साथ लखनऊ में शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर आयोजित हुआ। शुक्रवार को धरने में जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ तथा जिला मंत्री विनोद कुमार जिला संरक्षक विनेश त्यागी भी सम्मिलित हुए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि धरने पर उपस्थित प्रदेश भर के लगभग 1500 शिक्षक शिक्षिकाएं समस्त औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद ट्रांसफर सूची जारी न होने से बेहद आहत और आक्रोशित थे। जिलाध्यक्ष गयूर आसिफ ने बताया कि धरना स्थल पर पहुंचे शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने शिक्षा मंत्री की संस्तुति मिलते ही शीघ्र ट्रांसफर सूची जारी करने का लिखित आश्वासन दिया। तब शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी ने धरना...