लखनऊ, अक्टूबर 8 -- राज्य स्तरीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा संकुल में खेली जा रही राज्य स्तरीय विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दिन लखनऊ की बालिकाओं ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नौ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका (अंडर-14, 17 और 19) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। बालिका वर्ग में अंडर- 14 में 22 किग्रा कम से भार वर्ग में लखनऊ की अराध्या त्रिवेदी, 24 किग्रा से कम भार वर्ग में दिव्यांशी, 26 किग्रा से कम भार वर्ग में वैशाली, 30 किग्रा से कम भार वर्ग में पल्ल्वी, 46 किग्रा से कम भार वर्ग में मनीषा सागर, अंडर- 17 में 60 किग्रा से कम भार वर्ग में इशिता, अंडर- 19 में 36 किग्रा से कम भार वर्ग में नैना, 40 किग्रा से कम भार वर्ग में दीपिका वर्मा, 56 कि...