संवाददाता, नवम्बर 30 -- यूपी के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई। परिवार पास के गांव में शादी समारोह में शामिल होने ऑटो से जा रहा था। रामगंगा पुल के पास पीछे से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों में ऑटो चालक भी शामिल है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। थाना कुंदरकी क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव निवासी किसान करन सिंह रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे पत्नी सीमा (35) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कटघर क्षेत्र के रफातपुर गांव में बुआ के यहां शादी समारोह में शामिल होने निकले थे। उन्होंने गांव के ही संजू पुत्र मुन्ना सिंह का इलेक्ट्रॉनिक ऑटो...