लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे 30 पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर पीछे बैठी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया। शाहजहांपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पसगवां थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर अजीत निवासी 40 वर्षीय संतोष ने अपनी बेटी की शादी मैगलगंज से की है। शनिवार को वह बाइक से अपनी 38 वर्षीय पत्नी निशा के साथ बेटी के घर मैगलगंज जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में जब वह पसगवां थाना क्षेत्र के कस्बा जेबीगंज बाईपास पर पहुंचे, तभी लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे ...