अमरोहा, जनवरी 29 -- गजरौला। बंद फाटक से रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार सेल्समैन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमरोहा थाना देहात क्षेत्र के गांव मुनव्वरपुर निवासी 40 वर्षीय परविंदर गांव सिकंदरपुर में संचालित शराब की दुकान पर सेल्समैन था। बुधवार सुबह वह बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच गजरौला में दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने की वजह से भानपुर रेलवे फाटक बंद था। तभी परविंदर बाइक लेकर वहां पहुंचा और बंद फाटक के नीचे से बाइक निकालकर रेलवे ट्रैक पार करने लगा। इसी दौरान तेज गति से गुजरी ट्रेन की चपेट में आकर परविंदर की मौके पर ही मौत हो गई, बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी...