बदायूं, जुलाई 19 -- उझानी, संवाददाता। कांग्रेस विधान मंडल के पूर्व नेता एवं विधायक मथुरा प्रदीप माथुर शनिवार को नरऊ धरना स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि प्रशासन 28 दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों की समस्या दूर नहीं करा पा रहा है, यह एक गंभीर विषय है। कहा मैं इस समस्या के लिए लखनऊ तक पहुंचाऊंगा। नरूऊ हाईवे के पास पालिका के दूषित पानी आने के विरोध में कांग्रेस का क्रमिक अनशन 28 दिन से जारी है। शनिवार के लिए कांग्रेस विधान मंडल के पूर्व नेता एवं विधायक मथुरा प्रदीप माथुर धरना स्थल पहुंचे और समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि 20 साल से दूषित पानी की समस्या चली आ रही है, जिससे गांव के लोग परेशान हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक के आने से कांग्रेसियों के लिए ऊर्जा मिली है। निश्चित रूप से इस लड़ाई को हम जी...