फिरोजाबाद, फरवरी 14 -- जनपद में वन विभाग की टीम पर लकड़ी माफिया के हमले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने लकड़ी माफिया के हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए विभागीय टीम में शामिल कर्मचारियों से मुलाकात की। घायल कर्मचारियों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। बताते चलें कि मंगलवार को जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहा में लकड़ी कटान की सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम के साथ लकड़ी माफिया ने मारपीट कर दी थी। टीम में शामिल वन विभाग के कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के दौरान लकड़ी माफिया एवं टीम के दो असलाह भी अपने साथ ले गए थे। इधर लकड़ी माफिया द्वारा वन विभाग की टीम के साथ किए गए हमले की जानकारी होने पर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना के निर्देश पर अपर प्रधान...