पीलीभीत, जुलाई 19 -- जंगल में बाघिन के हमले के बाद लखनऊ तक पहुंची धमक के बीच गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने पूरे मामले में अब तक की प्रगति रिपोर्ट पर डीएम एसपी और डीएफओ के साथ बैठक की। साथ ही इसमें पूछा कि कब तक बाघिन की लोकेशन ट्रेस कर ट्रैंकुलाइज किया जाएगा। बैठक के बाद बताया कि बाघों को शिफ्ट करने की कवायद पर अधिकारियों की टीम अंदरखाने काम कर रही है। तीन दिन पहले न्यूरिया के फुलहर में किसान दयाराम की जान लेने वाली बाघिन को पकड़ने में वनाधिकारियों की पांच टीमें लगी हुई हैं। पर कामयाबी नहीं मिल पा रहा है। इस बीच छोटी फुलहर बड़ी फुलहर मडरिया मैंथी पपरिया, सैजना के गांवों में दहशत है। इसके बाद से लगातार बाघ और बाघिन अलग अलग या एक बाघ या एक ही बाघिन हमलावर है। इसको लेकर कशमकश चल रही है। टीमों की अब तक दो दिनों की प्रगति को गन्ना मंत्...