झांसी, मई 29 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता।कोरोना का शोर एक बार फिर है। कई राज्यों के अलावा लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में भी कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं। इसके बावजूद कानपुर का स्वास्थ्य महकमा बेफ्रिक बैठा है। बीमारी फैलने की यहां भी आशंका पर जिम्मेदार सिर्फ यही कह रहे हैं कि शासनादेश आने पर ही बचाव प्रबंध करेंगे। अपनी ओर से कुछ भी करने में असमर्थ हैं। पिछले कई दिनों से देश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण फैलने और संक्रमितों के मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। संक्रमण के लखनऊ तक पहुंचने पर दहशत और भी बढ़ गई। इसके बावजूद यहां अभी तक बचाव छोड़िए अलर्ट का फरमान तक जारी नहीं हुआ है। सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी का कहना है कि अबतक कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शासनादेश किसी भी तरह का नहीं आया है। बगैर शासन के आदेश के हम अपनी तरफ कुछ भी नहीं कर सक...