शामली, सितम्बर 21 -- कांधला। विकास खंड कांधला के ग्राम मीमला में प्रस्तावित कुड़ा निस्तारण केंद्र को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम के कुम्हार समाज ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मिट्टी उत्खनन स्थलों पर जबरन कब्जा कर कुड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया गया, जिससे उनके पारंपरिक रोजगार पर संकट मंडरा रहा है। सरकार द्वारा संचालित माटी कला योजना के अंतर्गत कुम्हार समाज के लोग वर्षों से खसरा स्थित कुम्हार गड्ढों से मिट्टी निकालकर बर्तन व अन्य सामग्री बनाते आ रहे हैं। इससे दर्जनों परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की योजनाएं जहां एक ओर स्वरोजगार को बढ़ावा देती हैं, वहीं कुछ सरकारी कर्मचारी इस रोजगार को जबरन बंद करने पर तुले हैं। आरोप है ग्राम सचिव ने बिना किसी चिन्हांकन या अनु...