वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 21 -- यूपी के लखनऊ के गोमतीनगर के विरामखंड-दो में पीट-पीटकर 35 वर्षीय राम सबोर (राम संवारे) और 36 वर्षीय राकेश कुमार की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि दोनों नशे में शनिवार देर रात गोमतीनगर विस्तार चौधरी लॉन के पास रहने वाले मोहित कुमार के घर में घुसे थे। खटपट सुनकर घरवाले जग गए। आरोप है कि बंधक बनाकर मोहित, उसके घरवालों और पड़ोसियों ने बेल्ट, बैट, डंडों से दोनों को पीटा। दोनों के चेहरे पर कालिख पोतकर 420 लिख दिया। मरणासन्न कर रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया था। पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह के मुताबिक हत्या के मामले में मोहित और उसके दो पड़ोसियों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ अन्य को भी चिह्नित किया गया है। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपितों में मोहित मूल र...