नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Lucknow traffic diversion: यूपी के राजधानी लखनऊ में राजभवन प्रांगण में गुरुवार को 5100 कन्याओं का पूजन एवं भोज का कार्यक्रम है। लिहाजा, गुरुवार सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक राजभवन और डीएसओ चौराहा की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अन्य रूटों पर डायवर्जन लागू रहेगा। डीएसओ चौराहा और पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक एकल मार्ग भी निलंबित रहेगा। आपातकाल में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस आदि को जाने की अनुमति रहेगी। इसके लिए लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-9454405155 पर संपर्क किया जा सकता हैइधर से जाएं -बन्दरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। यह गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, एसएन ओवरब्रिज होकर जाएंगे। -लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केंद्...