लखनऊ, मई 28 -- 63वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता मेरठ की रिया वर्मा ने जीते दोहरे स्वर्ण लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ जोन के विश्वनाथ साहनी ने पुरुष वर्ग में 63वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता में दूसरे दिन तिहरे स्वर्ण पदक जीते। महानगर स्थित 35वीं पीएसी के शहीद भगत सिंह तरणताल में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में विश्वनाथ ने 1500 मीटर फ्री स्टाइल और 200 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण जीते। साथ ही चार गुणे सौ मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में भी वह शामिल रहे। इस टीम में लखनऊ जोन के विश्वनाथ साहनी, अवध नरेश यादव, सूरज चौहान और अरविंद कुमार मौजूद रहे। लखनऊ जोन के अवध नरेश यादव ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में भी स्वर्ण पदक जीत कर दोहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। दूसरे दिन ...