बाराबंकी, जुलाई 2 -- बाराबंकी। जिले की रिजर्व पुलिस लाइंस में बुधवार से तीन दिवसीय लखनऊ जोन की 68वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने किया। इस प्रतियोगिता में वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी, कम्प्यूटर एवं वीडियोग्राफी, एण्टी-सवोटाज चेक और डॉग स्क्वायड से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उद्घाटन अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए एसपी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल दक्षता को बढ़ाती हैं, बल्कि पुलिस विभाग के विभिन्न अंगों के बीच तालमेल को भी मजबूत करती हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ...