सुल्तानपुर, जुलाई 20 -- सुलतानपुर। अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मुन्ना को साढ़े तीन साल बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को लखनऊ जेल से लाकर विशेष जज राकेश पांडेय की कोर्ट में पेश किया गया। वकीलों की हड़ताल के कारण उस पर लम्बित पांच मुकदमों में कार्रवाई नहीं हो सकी। पेशी के दौरान लखनऊ और जिले की पुलिस सुरक्षा के लिए हलाकान दिखी। मुन्ना सिंह के अधिवक्ता अयूब उल्ला खान ने बताया कि मुन्ना और उसके साथियों पर वर्ष 2012 से 2023 तक कोतवाली नगर पुलिस ने गैंगस्टर के पांच मुकदमे दर्ज किए थे। जिसमें उसके साथ शातिर बदमाश महेश, अत्येंद्र, राम अचल कोरी, शुभम, विष्णु, मनोज, मोहित, पूरन यादव, आशीष आमिर और कई अन्य भी आरोपी हैं। अधिवक्ता ने बताया कि आरोपियों के अलग जेलों में होने के कारण...