लखनऊ, जून 23 -- तैयारी -जयपुर जू से लखनऊ जू लाया जाएगा हंसने वाला हाइना और चिंकारा हिरन -चिड़ियाघर प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन ने दी मंजूरी, जू में बनाए जा रहे बाड़े फैक्ट -वर्तमान में प्राणी उद्यान में 84 प्रजाति के 1077 जीव-जंतु मौजूद हैं -चिंकारा हिरन के आने पर 85 प्रजाति के 1082 जीव जंतु हो जाएंगे लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ चिड़ियाघर में नया मेहमान आने की तैयारी जू प्रशासन ने शुरू कर दी है। यह मेहमान 'चिंकारा हिरन होगा जोकि पहली बार नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान आने वाले दर्शक दीदार कर सकेंगे। जयपुर चिड़ियाघर से लखनऊ चिड़ियाघर इस मेहमान को लाने की तैयारी के मद्देनजर जू में चिंकारा के लिए बाड़े बनाने शुरू हो गए हैं। उम्मीद है कि 15 जुलाई तक चिड़ियाघर में नए मेहमान की इंट्री जू में हो जाएगी। प्राणी उद्यान के निदेशक आदिति शर्मा ने बत...