कानपुर, दिसम्बर 17 -- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा के लखनऊ स्थित कार्यालय घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस की कांग्रेसियों से कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई। बाद में ग्रामीण अध्यक्ष समेत दो दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घंटों थाने में बैठाने के बाद सभी को छोड़ा गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय के घेराव और विरोध प्रदर्शन के लिए बुधवार को ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला साथियों के साथ लखनऊ जा रहे थे, लेकिन जाजमऊ गंगा पुल पर कांग्रेसियों को रोक लिया गया। इसको लेकर पुलिस से कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई। बाद में संदीप समेत सभी को जाजमऊ थाने में दो घंटे तक हिरासत में रखा गया। शक्ति पांडेय, मानेश दीक्षित, अंकित कन्...