देहरादून, अक्टूबर 23 -- लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को देहरादून की महिलाओं ने रुकवा दिया। इस घटना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो समस्या सामने आई। महिलाओं ने आश्वासन के बाद ट्रेन को जाने दिया। महिलाओं का कहना है कि दीपनगर रेलवे कॉलोनी में परिवार लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। दीपनगर रेलवे कॉलोनी में पेयजल संकट से जूझ रहे रेलवे कर्मचारियों के परिजनों ने देहरादून स्टेशन पर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के आगे प्रदर्शन किया। इससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक तत्काल प्लेटफार्म पर पहुंचे और मुरादाबाद उच्चाधिकारियों से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया। यह भी पढ़ें- वंदे भारत स्लीपर में आएगा फ्लाइट वाला मजा! तस्वीरों में देखें गजब का इंटीरियर यह भी पढ़ें- कूड़ेदान से अटैक, फिर बेल्...