लखनऊ, अगस्त 7 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में स्टेशनों की साफ सफाई कर यात्रियों को भी सजग किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि लखनऊ जं. और ऐशबाग जं. समेत विभिन्न स्टेशनों पर अभियान चलाया गया। साथ ही प्रभात फेरी, स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। यात्रियों को सफाई के फायदे गिनाये जा रहे हैं। स्वच्छ रेल परिसर और ट्रेनें न केवल यात्रियों के स्वास्थ्य को बेहतर रखती हैं, बल्कि यात्रा अनुभव को भी सुखद बनाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...