लखनऊ, अक्टूबर 15 -- लखनऊ जंक्शन से अपह्त 06 वर्षीय बालिका को जीआरपी ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला। दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बालिका को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसपी रेलवे रोहित मिश्रा ने बताया कि सोमवार 06 वर्षीय बच्ची का अपहरण उस समय किया गया ज़ब वह अपनी मां संग लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में बैठी थी। बिहार के पूर्णियां निवासी महिला को ज़ब बच्ची के लापता होने की जानकारी मिली तो उसने जीआरपी को सूचना दी। एसएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने बच्ची की तलाश के लिए जीआरपी और सर्विलांस की टीम को लगा दिया। टीम ने मंगलवार को कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप, आलमबाग के पास से 29 वर्षीय आमिर खान, निवासी विशुनपुर खुर्द, थाना भिटोली, महराजगंज, 45 वर्षीय शांति देवी उर्फ़ पल्लवी पत्नी अंगद, निवासी दुर्गापुर, कोतवाली बलर...