लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के इंतजार में बैठी एक महिला को रविवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यह देख वहां ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने अपने साथ की अन्य कांस्टेबलों की मदद से साड़ी का घेरा बनाकर उसका सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया। जंक्शन के आरपीएफ थाना प्रभारी अमित राय ने बताया कि ऑन ड्यूटी आरपीएफ कांस्टेबल पूनम यादव ने सूचना दी कि प्लेटफॉर्म नंबर दो के पूर्वी छोर की तरफ ट्रेन के इंतजार में बैठी अंजलि पत्नी सचिन गुप्ता, निवासी शुक्लागंज मिश्रा कॉलोनी, थाना शुक्लागंज, उन्नाव को प्रसव पीड़ा हो रही है। तेज प्रसव पीड़ा होने के कारण उसे अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं था। इस पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी महिला कांस्टेबलों को मौके पर बुलाया और प्रसव पीड़ित म...