लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर जाने के लिए बने कैब वे पर शुक्रवार को गोरखपुर से आई विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। टीम ने कैब वे से काटे गए टोकन (शुल्क की रसीद) की जांच की। रजिस्टर में दर्ज रिकॉर्ड से उसका मिलान किया। अब इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह तक यात्रियों को मोटर कैब और बुकिंग ऑटो से जाने की सुविधा है। इसके लिए बने कैब वे का संचालन ठेके पर दिया गया है। नियम है कि मोटर कैब और बुकिंग वाले ऑटो ही प्लेटफॉर्म तक जाएंगे। मोटर कैब का 60 और ऑटो का 30 रुपये का शुल्क (टोकन) निर्धारित है। कुछ यात्रियों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की कि कैब वे पर निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूला जाता है। इसकी रसीद भी नहीं दी जाती है। अधिक वसूली और रसीद ...