लखनऊ, जुलाई 18 -- उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कानपुर रेलखंड पर जैतीपुर स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लखनऊ जंक्शन झांसी पैसेंजर ट्रेनें 29 जुलाई से 02 अगस्त तक निरस्त रहेगी। वहीं शताब्दी सहित 24 ट्रेन रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी तथा नौ ट्रेनें जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रूकेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस बदले हुए समय से चलेगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 51813 झांसी लखनऊ जंक्शन पैसेंजर व 51814 लखनऊ जंक्शन झांसी पैसेंजर पांच दिन निरस्त रहेगी। वहीं 22 जुलाई से दो अगस्त के बीच दरभंगा दिल्ली स्पेशल (04071), साबरमती एक्सप्रेस (19410), बरौनी ग्वालियर मेल (11124), गोरखपुर यशवंतपुर (12591), जोगबनी आनंदविहार (14093), राप्तीसागर (12511), साबरमती लखनऊ एक्सप्रेस (19401), शताब्दी एक्सप्रेस (12004), ओखा गोरखपुर (15046), गोरखपुर बांद्रा अ...