लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ। लखनऊ जंक्शन के पेड एसी वेटिंग रूम गंदगी से पटा है। यहां के वाश रूम न तो साफ-सुथरे रहते हैं और न ही यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर कुछ है। गंदगी से परेशान यात्रियों ने आईआरसीटीसी, रेल सेवा और डीआरएम को टैग करते हुए एक्स पर शिकायत किया है। सवाल उठाया है कि जब सफाई ही नहीं तो फिर पेड वेटिंग रूम में पैसा लेने का औचित्य ही क्या है। यात्री ओसामा बिन लरिज ने एक्स पर लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित पेड एसी वेटिंग रूम के बाहर और अंदर के दो फोटो पोस्ट किए है। अंदर के फोटो में वॉश बेसिन और कमोड के फोटो डाल कर वहां की गंदगी दिखाते हुए लिखा है कि प्राइवेटाइज्ड वेटिंग रूम में गंदगी। लिखा है कि एक तो सफाई नहीं ऊपर से हैंड वॉश तक मौजूद नहीं है। ऐसे में पेड वेटिंग रूम का संचालन करने वाले किस बात का पैसा ले रहे हैं।

हिंद...