लखनऊ, फरवरी 15 -- ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर को रोकने में कारगर कवच को लखनऊ-छपरा और सीतापुर-बुढ़वल रेल रूट पर लगाने की मंजूरी मिल गई। टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अन्य औपचारिकताएं भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। अब जल्द ही इन दोनों रूट पर कचव का इंस्टालेशन शुरू कराया जाएगा। इस सिस्टम के लग जाने से एक सेक्शन में एक ही रेल लाइन पर दो ट्रेनों के आ जाने के बाद भी टक्कर नहीं होगी। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने कवच लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। गोरखपुर के रास्ते लखनऊ से छपरा तक 425 किमी. मुख्य रेलमार्ग पर कवच लगाने का काम अंतिम चरण में हैं। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों लाइनों को कवच से लैस किया जाएगा। प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कवच लोको पायलटों की सभी गतिविधियों की भी निगरानी करेगा। किसी भी प्रकार की चूक होन...