लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ-छपरा रेल रूट को अपग्रेड किया जाएगा। इस रूट को कवच सिस्टम से कवर किया जाएगा। यह कार्य पूरा होने पर जहां ट्रेनों को गति मिलेगी वहीं सुरक्षा और बेहतर होगी। कवच सिस्टम को लेकर गोरखपुर रूट पर ट्रैक को अपग्रेड किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग भी की जा रही है कि अचानक कोई जानवर या कोई अन्य ट्रैक पर न आ सके और ट्रेनें निर्बाध गति से चलती रहें। लखनऊ जं.-मानक नगर, लखनऊ जं.- मल्हौर, बाराबंकी जं.-बुढ़वल जं., सीतापुर सिटी-बुढ़वल जं. एवं बुढ़वल जं.-गोरखपुर कैंट, वाराणसी मंडल पर गोरखपुर कैंट-गोल्डिनगंज, गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर रोड, भटनी जं.-वाराणसी जं., वाराणसी जं.-प्रयागराज जं. एवं औंड़िहार जं.-छपरा जं पर कवच का कार्य कराने के लिए रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल चुकी है। प्रथम चर...