लखनऊ, मार्च 2 -- रेलवे प्रशासन बिहार की नियमित ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए लखनऊ-छपरा के बीच होली विशेष वंदे भारत चलाएगा। 02270/02269 को दोनों ओर से पांच से 17 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर चलाया जाएगा। 02270 लखनऊ से दोपहर सवा दो बजे चलकर सुलतानपुर, बनारस, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर होते हुए छपरा रात साढ़े नौ बजे पहुंचेगी। वापसी में 02269 छपरा से रात 11 बजे चलकर लखनऊ सुबह साढ़े छह बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में सीटों की बुकिंग 3 मार्च से खुलेगी। दिल्ली-गोरखपुर वाया लखनऊ ट्रेन सात मार्च से नई दिल्ली से गोरखपुर वाया लखनऊ साप्ताहिक होली विशेष रेलगाड़ी भी सात मार्च से चलेगी। 04022 नई दिल्ली से 7, 14 व 21 मार्च को चलेगी। वापसी में गोरखपुर से 8, 15 व 22 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, बाराबंक...