नोएडा, सितम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लखनऊ की चिकनकारी को वैश्विक स्तर पर बड़ी पहचान मिल रही है। यहां आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने चिकनकारी डिजाइन की खूब सराहना की है। लखनऊ की डॉ. निधि जैन द्वारा लगाई गई स्टॉल पर महिलाओं की भागीदारी और रोजगार का मॉडल देखकर अन्य महिला उद्यमियों को भी प्रेरणा मिल रही है। कारोबार के बारे में जानकारी हासिल कर आगे बढ़ने का सपना देख रही हैं। लखनऊ के एक छोटे से कमरे से सफर शुरू करनी वाली डॉ़ निधि जैन अब तक 30 से 40 महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भरता बना चुकी हैं। आठ साल पहले उनके पास केवल सपने थे और उन्हें पूरा करने का जज्बा। परिवार और समाज की तमाम जिम्मेदारियों के बीच डॉ़ निधि जैन ने अपने हुनर पर विश्वास किया और महिला परिधानों में पारंपरिक लखनऊ चि...