नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर न्यूजलपाईगुड़ी-दिल्ली एक्सप्रेस से 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसे दो महिलाएं अपने सामानों में छुपाकर ले जा रही थीं। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 21.77 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेरोइन को दिल्ली ले जा कर वहां एक बड़े ड्रग हैंडलर को सौंपने काम दोनों महिलाओं को दिया गया था। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) को गोपनीय सूचना मिली कि न्यूजलपाईगुड़ी-दिल्ली एक्सप्रेस से हेरोइन की एक बड़ी खेप दिल्ली ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम मंगलवार की सुबह चार बजे से ही चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजाार करने लगी। सुबह पांच बजे जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो गोपनीय सूचना पर संबंधित बोगी में संदिग्ध ...