अंबेडकर नगर, अप्रैल 27 -- अम्बेडकरनगर। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लखनऊ के इंदिरा गांधी आडिटोरियम में 28 अप्रैल को विभाग के 50 सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों व 50 प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें कृषकों द्वारा अपने उत्पादों का स्टाल लगाया जाएगा। इस अवसर पर औधानिक गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के किसान प्रतिभाग करेंगे। जिला उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले किसानों का चयन कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...