लखनऊ, अगस्त 17 -- गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल के कमीशन के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके लिए 18 अगस्त को ब्लॉक दिया जाएगा। इसके कारण 12 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इनमें से कुछ ट्रेनें 18 और 19 तो कुछ 20 और 21 अगस्त को निरस्त रहेंगी। 14 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इनमें से गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 को और गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस 18 को निरस्त रहेंगी। वहीं, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 18 को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाया जाएगा। दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 18 को, मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस 18 और 19 को और जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को 18 को गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी। दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 18 और 19 को, बरौनी-नई दिल्ली वि...