शामली, नवम्बर 24 -- जिला मंत्री विवेक प्रेमी के नेतृत्व में शामली से युवाओं का एक दल रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित भव्य गीता महोत्सव में शामिल हुआ। युवाओं ने महोत्सव में भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीता प्रवचनों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई प्रतिभागियों ने संगीत और कला प्रस्तुति देकर शामली की संस्कृति का शानदार परिचय कराया। युवाओं ने इसे जीवन मूल्यों और गीता संदेश को निकट से समझने का अविस्मरणीय अवसर बताया। जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से युवाओं में नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूती मिलती है। उन्होंने भविष्य में भी शामली की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...