विशेष संवाददाता, सितम्बर 30 -- यूपी सरकार प्रदेश के बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी, आयोध्या, बरेली, मुरादाबाद जैसे शहरों में अस्पताल व होटल के लिए 200 बड़े भूखंड तैयार कर आवंटित करेगा। इनमें से 100 होटल और 100 अस्पताल के लिए होंगे। उच्च स्तर पर सहमति बन चुकी है और विकास प्राधिकरणों के साथ आवास विकास परिषद को ऐसे भूखंडों को आरक्षित करते हुए विकसित करने का निर्देश दे दिया गया है। राज्य सरकार प्रदेश के शहरों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के साथ ही यहां आने वालों को होटल की सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है। प्रदेश में होटल और अस्पताल व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भवन विकास उपविधि में भी मानक को सरल किया गया है। इसमें कम और कम चौड़ी सड़क पर इसे खोलने की सुविधा देने के साथ ही अधिक निर्माण की व्यवस्था की गई ह...